आज हम आपको बताएंगे Best smart android phones वो भी उनके फिचर्स के साथ स्मार्ट फोन के बारे मे जानने के लिए बने रहे…….
Motorola Edge 50 pro
मोटोरोला Edge 50 Pro मोबाइल 3 अप्रैल 2024 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। मोटोरोला Edge 50 Pro 68W टर्बो चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
मोटोरोला Edge 50 Pro फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
मोटोरोला Edge 50 Pro का डायमेंशन 161.23 x 72.40 x 8.19mm (height x width x thickness) और वजन 186.00 ग्राम है। फोन को Black Beauty, Luxe Lavender, और Moonlight Pearl कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है।कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला Edge 50 Pro में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
27 अप्रैल 2024 को मोटोरोला Edge 50 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 31,999 रुपये है।
विशेषताएं | विवरण |
ब्रांड | मोटोरोला |
मॉडल | Edge 50 Pro |
रिलीज की तारीख | 3 अप्रैल 2024 |
भारत में लॉन्च | हां |
फॉर्म फैक्टर | टचस्क्रीन |
डाइमेंशन | 161.23 x 72.40 x 8.19 |
वज़न | 186.00 |
आईपी रेटिंग | आईपी68 |
बैटरी क्षमता (एमएएच) | 4500 |
फास्ट चार्जिंग | 68W टर्बो चार्ज |
कलर | Black Beauty, Luxe Lavender, Moonlight Pearl |
Refresh Rate | 120 Hz |
स्क्रीन साइज़ (इंच) | 6.70 |
टचस्क्रीन | हां |
प्रोसेसर मॉडल | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
रैम | 8 जीबी |
इंटरनल स्टोरेज | 256 जीबी |
रियर कैमरा | 50-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल |
No. of Rear Cameras | 3 |
फ्रंट कैमरा | 50-मेगापिक्सल |
No. of Front Cameras | 1 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉ़यड |
स्किन | Hello U |
Oneplus Nord CE4
यह स्मार्टफोन मिड-बजट सेग्मेंट में लाया गया है जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। अगर आप भी OnePlus Mobile पसंद करते हैं तथा नए नोर्ड सीई4 5जी फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे Nord CE4 5G Price, Offers Features और Specifications की पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।
Display
वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जिसे फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। यह वनप्लस मोबाइल स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है
प्रोसेसर
वनप्लस नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 720 जीपीयू मौजूद है। गौरतलब है कि मिडरेंज स्मार्टफोंस के लिए यह बेस्ट प्रोसेसर्स में से एक है।
मैमोरी
OnePlus Nord CE4 5G फोन को इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर बिकेगा। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है। नोर्ड सीई4 में 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
कैमरा
- 50MP Sony LYT600 Main Back Camera (OIS)
- 8MP Sony IMX355 Ultra-wide Back Camera
- 16MP Selfie Camera
फोटोग्राफी सेग्मेंट का रूख करें तो यह वनप्लस मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए Nord CE4 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Battery
पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो इसे लंबे समय तक काम करने के लिए ऑन रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज होने में देरी ना हो, इसके लिए नया OnePlus फोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। यह फोन को 29 मिनट में ही 1% से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के पर्सनल यूजर इंटरफेेस ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। Nord CE4 यूजर्स को मोबाइल हमेशा नया और फ्रेश फिल हो इसके लिए स्मार्टफोन को 2 साल की एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया गया है।
3.IQOO Neo 9pro
iQOO Neo 9 Pro फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। iQOO Neo 9 Pro एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। iQOO Neo 9 Pro का डायमेंशन 163.53 x 75.68 x 8.34mm (height x width x thickness) और वजन 190.00 ग्राम है। फोन को Conqueror Black और Fiery Red कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
डिस्प्ले
iQOO Neo 9 Pro डिवाइस में 6.78 इंच का 1.5 के एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है इस स्क्रीन पर 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर 10 प्लस, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर, 452PPI पिक्सल डेंसिटी, 93.43% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो का सपोर्ट दिया गया है।
प्रोसेसर
iQOO Neo 9 Pro में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाया है। यह 3.2Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है। जिससे यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिल जाएगा। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 जीपीयू लगाया गया है।
स्टोरेज
डाटा स्टोर करने के लिए कंपनी ने फोन के तीन स्टोरेज ऑप्शन बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम और 12GB रैम शामिल है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज के मामले में डिवाइस 256 जीबी का सपोर्ट है। यही नहीं इसके 8GB मॉडल में 8GB और 12 वैरियंट में 12जीबी एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलेगा। यानी की यूजर्स कुल मिलकर 24 जीबी तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो नया iQOO Neo 9 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का आईएमएक्स 920 नाइट विजन कैमरा लेंस लगाया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है। कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट की सुविधा भी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
बैटरी
बैटरी के मामले में iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन 5160mAh की लंबी बैटरी से लैस रखा गया है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा है। यानी कि यूजर्स कुछ ही मिनट में डिवाइस को फुल चार्ज कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO Neo 9 Pro लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित फन टच ओएस 14 पर काम करता है। इसकी ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी 64 बीट है।
Samsung galaxy M55 5G
50MP Selfie Camera इस मोबाइल की सबसे बड़ी खूबी होगी तथा इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर तथा 8GB RAM की ताकत मिलेगा।
डिस्प्ले
- 6.7″ FHD+ Display
- Super AMOLED Panel
- 120Hz refresh rate
सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन सुपर एमोलेड+ पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्प्ले पर 100निट्स ब्राइटनेस और 16मिलियन कलर सपोर्ट मिलता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung M55 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ओआईएस तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल मेन वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
गैलेक्सी एम55 5जी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी खींचने व वीडियो कॉलिंग करने के साथ ही शानदार इंस्टाग्राम रील्स बनाने के काम आएगा। यह कैमरा सेंसर एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। फोन में मौजूद डुअल रिकॉर्डिंग फीचर के जरिये फ्रंट और बैक दोनों लेंस का इस्तेमाल एक ही फ्रेम में किया जा सकेगा जो Vlogging में मददगार होगा।
बैटरी
5,000mAh Battery
45W Fast Charger
Super Fast Charging 2.0
सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नया सैमसंग स्मार्टफोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। यह सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी है जो न सिर्फ फोन को तेजी से चार्ज करेगी बल्कि साथ ही बैटरी हेल्थ को मेंटेन रखते हुए इसे हीट होने से भी बचाएगी।
प्रोसेसेर
4nm Snapdragon 7 Gen 1
2.4GHz Clock Speed
64bit Octa-core CPU
सैमसंग गैलेक्सी एम55 स्मार्टफोन क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट करता है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है जिसमें 1 Cortex-A710 कोर, 3 2.36GHz Cortex-A710 कोर तथा 4 1.8GHz Cortex-A510 कोर शामिल हैं। यह गैलेक्सी एंड्रॉयड 14 आधारित वनयूआई पर काम करेगा।
Realme 12 pro plus
रियलमी का ये फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 29,999 रुपये में लॉन्च किया था. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. हैंडसेट का टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये में आता
स्क्रीन
हाल ही में सामने आए लीक्स के अनुसार रियलमी 12 प्रो और प्रो+ दोनों स्मार्टफोंस में कर्व ऐज एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। स्क्रीन साइज़ तो सामने नहीं आया है लेकिन इनमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश दी जा सकती है तथा साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है।
डिजाइन
Realme 12 Pro फोन ब्लैक, ऑरेंज और क्रीम कलर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर पीले कलर से सेंटर पॉइंट पर स्ट्रिप दी जा सकती है। डिवाइस के दो मॉडल वेगन लेदर फिनिश और एक ग्लास बैक के साथ पेश हो सकता है।
प्रोसेसर
: बीते दिनों सामने आई जानकारी के अनुसार रियलमी 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकती है। वहीं सीरीज़ के प्रो मॉडल 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट दिए जाने की बात लीक में आई है।
मेमोरी
डाटा स्टोर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन चार स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री ले सकते हैं। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16GB रैम +1TB स्टोरेज शामिल हो सकता है।
बैटरी
: Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ दोनों मॉडल्स में पावर बैकअप के लिए 4,880एमएएच बैटरी दी जा सकती है। हालांकि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए दोनों स्मार्टफोंस में अलग-अलग चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है, जो 120वॉट तक की हो सकती है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy S21 FE 5G को भारतीय बाजार में एक्सीनॉज प्रोसेसर और अन्य बाजारों में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।
डिजाइन
सैमसंग के इस फोन को चार कलर्स ऑलिव, लावेंडर, ग्रेफाइट और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर और कवर नहीं मिलेंगे। फोन के साथ सिर्फ टाईप-सी केबल मिलेगा। चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा। Samsung Galaxy S21 FE 5G के रियर पैनल पर कैमरा बंप को कम किया गया है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है।
डिस्प्ले
इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले के साथ बेजल नहीं है और डिस्प्ले की डिजाइन फ्लैट है। डिस्प्ले का कलर्स और शार्पनेस बढ़िया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है
परफॉर्मेंस
Galaxy S21 FE 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4 दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में Exynos 2100 प्रोसेसर है जो कि 5nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। फोन में 8 जीबी LPDDR5 रैम है। जहां तक Exynos 2100 के परफॉर्मेंस की बात है तो पहले भी सैमसंग के फोन में यह प्रोसेसर देखने को मिला है। यह एक पावरफुल प्रोसेसर है।