DC vs SRH : कुलदीप यादव ने IPLके मैच में चार विकेट गिराकर तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

DC vs SRH, Kuldeep yadav: कुलदीप यादव ने बनाया रोमांचक वर्ल्ड रिकॉर्ड।
कुलदीप यादव ने 10 पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपना
नाम किया दर्ज। कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल(DC) वर्सेज सनराइज हैदराबाद (SRH) के Ipl मुकाबले मैं 4 विकेट गिराए।

IPL 2024 का 35वा मैच सनराइज हैदराबाद वर्सेज दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। IPL 2024 मैच मैं हैदराबाद ने हासिल की शानदार जीत! पैट कमिंस और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 रन की जीत के साथ चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई। सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी जीत रही.

हैदराबाद अब सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है।सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 266 रन बनाकर इतिहास रच दिया।और हैदराबाद ने दिल्ली के गेंदबाजों को किया बुरी तरह से आउट और 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।और दूसरी तरफ DC के स्पिनर कुलदीप यादव ने गिराए 4 विकेट। जिससे उनके नाम दर्ज हुआ रोमांचक वर्ल्ड रिकॉर्ड।

कुलदीप यादव ने 2024 के आईपीएल (IPL) ke 35 ve match मे 4 ओवर मैं दिए 55 रन दिए और चार खिलाड़ियों को किया आउट। जिसमे चार खिलाड़ी ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी थे।कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर सबसे ज्यादा रन लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

उन्होंने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड ये रिकॉर्ड करणवीर सिंह ने 2014 मैं कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 54 रन देकर और चार विकेट गिराए थे। उस समय करणवीर सिंह पंजाब फ्रेंचाइजी के हिस्सा थे और यही रिकॉर्ड आज 10 साल बाद 2024 मै कुलदीप यादव ने बनया है।

एक T 20 पारी मैं चार विकेट लेकर, मैच मै सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज
ये खिलाड़ी सर्वाधिक रन देने वाले खिलाड़ी है।

  • 55 – कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल(DS) बनाम SRH,2024 मे
  • 54- करणवीर सिंह पीबीएस (पीबीएस) बनाम KKR,2014 मे
  • 54 – आफताब आलम (स्पीन घार) बनाम बूस्ट डिफेंडर्स,2017 मे
  • 53 – ओसामे थॉमस (जमैका तल्लावाह) SKN पैट्रियट्स,2019 मे ,

और सनराइजेस हैदराबाद VS दिल्ली कैपिटल्स के मैच मैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी।परंतु सनराइजेज हैदराबाद ने किए उनके सारे इरादे खराब।और मैच के शुरूआती 6 ओवर मैं अभिषेक और ओपनर हेड ने जोड़े 125 रन। और यही रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास का बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड ।

Kuldeep yadav ने मैच मे सातवे विकेट में दिए SRH को दिए बड़े दो झटके। और ये झटके अभिषेक और मार्करम को अक्षर पटेल के हाथो द्वारा कैच करवाकर दिए।अभिषेक ने मैच मे 12 गेंदों मैं बनाए 46 रन और उसी के दूसरी तरफ मार्करम ने सिर्फ एक रन निकाला।

कुलदीप यादव के जलवे सिर्फ यही तक नही दिखे बल्कि आगे भी बहुत दिखे उन्होंने 9वे ओवर मैं सबसे बड़ा खिलाड़ी हेड को किया आउट जो सिर्फ 11 रनो से चुके सेंचुरी बनाने मे,हेड ने 32 गेंदों मे मारे 11 चोके और 6 छक्के मारकर बनाए 89 रन ।

हेड ने ट्रिस्टन स्टबस को थमाया एक शानदार कैच ।कुलदीप यादव का चौथा शिकार बने नितीश रेड्डी, नितीश रेड्डी ने 27 गेंदों मे 37 रन जुटाए और 17 वे ओवर मे डेविड वॉर्नर ने किया शानदार कैच। दिल्ली कैपिटल के लिए मुकेश और अक्षर पटेल ने लिए एक एक कैच।और मैच मे सबसे खतरनाक रहे मुकेश कुमार ।उन्होंने 4 ओवर डाले और 57 रन दिए।

Also read : RCB In IPL Points Table

Leave a Comment