RCB In IPL Points Table: आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हुई आरसीबी? अब चमत्कार से ही बचेगी विराट कोहली की टीम ।

RCB In IPL Points Table: आईपीएल 2024 के सीजन में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हालत खराब होती नजर आ रही है। इस टीम ने आईपीएल (IPL) मे अब तक अपने 8 में से 7 मैच गंवाए हैं। और अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है। Ipl मे विराट कोहली की टीम आरसीबी(RCB )ने इस रविवार को लगातार छठा मैच हारा है। मानों तो अब इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। RCB के बारे मे पूरा जानने के लिए बने रहे……..

RCB In IPL Points Table: रविवार 21 अप्रैल को आईपीएल Ipl के दो मुकाबले KKR कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और PBKS वर्सेज गुजरात टाइटंस GT के बीच खेला गया। इन दोनो मुकाबले के बाद आईपीएल के 2024 पॉइंट्स टेबल मे काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दिन का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स KKR औररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के बीच हुआ और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के सीजन में रविवार (21 अप्रैल) को अभी तक 37 मैच खेले जा चुके हैं।

इस दिन ipl का 37 वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुआ जो ये एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमे KKR ने इस मैच मे RCB को करीबी मुकाबले मे 1 Run से धूल चटाते हुए points table के top – 2 मे फिर से अपनी जगह बनाई। और इस मैच में केकेआर(KKR) ने आखिरी बॉल पर 1 रन से अपने नाम करी जीत दर्ज । इस मैच मे कोलकाता नाईट राइडर्स KKR के फैंस के लिए ये तो बहुत खुशी की बात है परंतु जैसे जैसे RCB की हालत है, उस हालत से RCB के फैंस बहुत ज्यादा नाराज होते दिखाई दे रहे है और उन्हें बहुत ज्यादा निराशा है।

2024 ipl ke इस सीजन में विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB)की 8 मैचों मे अभी तक 7वीं हार है। और अभी तक सिर्फ (RCB) ने अभी तक एक ही मैच को अपने नाम किया है। और आरसीबी ने लगातार अपना 6 मैच गंवाया है। इस आईपीएल (IPL) 2024 मे इस टीम की हालत इतनी बुरी है कि वो अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर है। और जैसा की सिर्फ ipl मे कुल 10 ही टीमें है जिसमे RCB सबसे नीचे यानी सबसे पीछे है।जबकि उसका नेट रन रेट -1.046 भी काफी बुरा है. इस लिहाज से आरसीबी के लिए अब इस सीजन में आगे बढ़ना काफी मुश्किल माना जा रहा है।

क्या अब RCB की प्लेऑफ मे जाने की उम्मीदें हो गई है खत्म?

आईपीएल (IPL) 2024 के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस RCB टीम को अब इस सीजन में 6 मुकाबले और खेलने हैं। और अभी तक RCB 7 बार हार चुकी है।ऐसे में RCB के फैन्स यह जरूर जानना चाह रहे हैं कि आखिर आरसीबी(RCB) टीम प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं? क्या वह रह जायेगी पीछे? क्या इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदेंअब पूरी तरह से खत्म हो गई हैं?

बहुत सारे सवालों से हो गए है RCB के फैंस परेशान और इन्हीं सारे सब सवालों के जवाब में फैन्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात सामने आती है। की दरअसल, अब यहां आरसीबी (RCB) अब अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो उसके कुल मैच मे 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी (RCB) का प्लेऑफ में पहुंचना एकदम नामुमकिन की तरह नजर आ रहा है। प्लेऑफ को क्वालीफाई करने के लिए टीमों को कम से कम 16 अंको की जरूरत होती है।जिस तरह यह आईपीएल ipl din प्रतिदिन बीत रहा है उससे अनुमान लगाकर ये कहा जा सकता है की इस बार 16 अंको पर भी टीमों को जोरदार एवम कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Leave a Comment