Deadpool & Wolverine Trailer: एक दूसरे के सामने आए डेडपूल-वुल्वरीन, जबरदस्त टक्कर देखने के लिए हो जाइए अब तैयार
हॉलीवुड की मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेडमार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म मे मजेदार डायलॉग, एक्शन और खून-खराबे से भरे विजुअल्सवाला ये ट्रेलर बता रहे हैं कि एक्टर रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन की ये फिल्म जबरदस्त होने वाली हैं।
मोस्ट फेमस मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। वैसे बता दें कि जब इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो डेडपूल ऐंड वुलवरिन के उस ट्रेलर ने 24 घंटे के अंदर ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का खिताब हासिल कर लिया था।
अब इस फिल्म में सालों के इंतजार के बाद X-Men में वुल्वरीन बने नजर आ चुके और एक्टर ह्यू जैकमैन एक बार फिर अपने पुराने अवतार में लौटता हुए दिखाई दे रहे है। इस फिल्म के बारे मे बताए तो इस फिल्म में वुल्वरीन और डेडपूल से लड़ाई करते और फिर उसके साथ मिशन पर जाते देखा जाने वाला है।
फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो दर्शकों की बेसब्री को और ज्यादा बढ़ा रहा है।डेडपूल ऐंड वुलवरिन के इस ट्रेलर को देख फैन्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।इस बार वुल्वरिन को खास कॉस्ट्यूम में पेश किया है।
रिलीज हुआ नया ट्रेलर
इस बार डेडपूल में वुलवरिन की एंट्री की वजह से फैन्स का जोश दोगुना हो चुका है।मारवल स्टूडियोज की डेडपूल ऐंड वुलवरिन को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है।पिछले ट्रेलर में हम सभी ने डेडपूल को उसकी पार्टी से गायब होकर किसी अनजान जगह जाते देखा था। यहां उसका सामना वुल्वरीन से हुआ। पहले ट्रेलर में वुल्वरीन की एक झलक देखने को मिली थी।वहीं अब दूसरे में वुल्वरीन और डेडपूल को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है। ट्रेलर की शुरुआत में आप वुल्वरीन को बार में बैठे देखेंगे। बारटेंडर उन्हें वहां से जाने को कह रहा है। इस बीच डेडपूल वहां आ जाता है। दोनों के बीच बहस होती है।
और आगे आप वुल्वरीन और डेडपूल को लड़ाई करते देखते हैं। वुल्वरीन अपने नुकीले पंजों पर उसपर वार करता है तो वहीं डेडपूल, वुल्वरीन को गोलियों से भून डालता है। डेडपूल अपने फनी अंदाज में वुल्वरीन का मजाक भी उड़ाता है। डेडपूल, वुल्वरीन को एक मिशन के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।लेकिन वुल्वरीन इसके लिए तैयार नहीं है।फिल्म में एक्ट्रेस एमा कोरिन के किरदार की झलक भी देखने को मिलती है। एमा, वुल्वरीन बने ह्यू जैकमैन और डेडपूल बने रायन रेनोल्ड्स को धूल चटा रही हैं। देखना होगा कि आखिर उनका किरदार है कौन।
रायन रेनॉल्ड्स की डेडपूल के इससे पहले तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं।इस तरह इसे डेडपूल 3 भी कहा जा सकता है।डेडपूल का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था जबकि दूसरा पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था।इन फिल्मों को पसंद किया गया था।वैसे भी डेडपूल ऐसा सुपरहीरो जो अपनी तल्ख जुबान के लिए पहचाना जाता है।इस तरह उसके डायलॉग काफी मजेदार होते हैं और फिल्म का एक्शन भी धमाकेदार रहता है। जबकि वुलवरिन एक्स मैन सीरीज का किरदार है।वहीं वुलवरिन एक्स मैन सीरीज के लिए अलावा स्टैंडअलोन फिल्मों में भी नजर आ चुका है और हर बार फैन्स ने इस किरदार को जमकर पसंद किया है।