भारत की 5 बेहतरीन suv car जो चले लंबा|5 best fuel efficient petrol suv car in india

SUV CAR , क्या आप भी एक car खरीदना तो चाहते हैं लेकिन कितना माइलेज रहेगा मेंटिनेस कॉस्ट कितनी आएगी यह सब सवालों के जवाब आपको आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. आज हम पांच ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिन में 28 किलोमीटर  तक का शॉकिंग माइलेज मिलता है ,और यह कोई sidan  या फिर कोई मिनी car नहीं है बल्कि यह आपकी पसंदीदा मोस्ट ट्रेंडिंग SUV cars की ही बात करने वाले हैं। तो जानते हैं फिर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV कौन सी है। 

NUMBER 5 RANKING VENUE CAR(SUV CAR)

नंबर पांच पर है VENUE CAR जो कोरियन कार मेकर में हुंडई की नंबर वन बेस्ट सेलिंग कारों में से है आर्ट 2022 में फोर्थ फोर्थ मोस्ट सेलिंग SUV कारों में सेभी यह चौथे नंबर के रैंक पर रही है ,भाई जब बेस्ट फीचर और ज्यादा माइलेज होगा तो कौन नहीं खरीदेगा। इसके पावर ट्रैक की तरफ बात करें तो इसमे तीन इंजन टाइप आते हैं 1 लीटर टर्बो पैट्रोल ,1.2 पेट्रोल लीटर और 1.5 लीटर डीजल यह तीनों बढ़ियाहैऑप्शन आपके यहां देखने को मिल जाते हैं ।

इसके अगर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट का क्लेम 17 से 18 किलोमीटरप्रति लीटर माइलेज का है और एस यू ए सेगमेंट में यह माइलेज बहुत -बहुत ही सही है,इसका यह इसका यह बटर माइलेज इसकोएसयूवी में फिफ्थ बटर माइलेज इस ए फिफ्थ मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट एचपी बनाता है । अब सिर्फ माइलेज ही नहीं इसमें 350 लीटर का बड़ा बूट्स स्पेस देखने को मिल जाता है जो पांच मेंबर्स के सामान कोआराम से अपने में रख सकता है ।

SPECIAL FEATURES

अब अगर अलग फीचर्स के अगर हम बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस फोन चार्जर,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कनेक्ट कर फीचर्स 6 एयरबैग जैसे फीचर्स इसके टॉप एंड वेरिएंट में देखने को मिल जाते हैं इसके 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट के स्टार्टिंग एट शोरूम प्राइस 7.62 लख रूपीस है वही टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 10.15 लाख से शुरू हो जाती है लीटर प्राइस 7.62 लख रूपीस है वही टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 10.15 लाख से शुरू हो जाती है।

SUV CAR ,VENUE
Suv car ,venue

NUMBER 4 RANKING KIA SONET(SUV CAR)

नंबर चार पर है KIA SONET यह उस साउथ कोरिया कंपनी की कार है जिनकी फीचर लोडेड एंड साइज का वर्ल्ड फेमस है जो कोई भी एकदम नॉर्मल बजट में लग्जरी लुक्स वाली और फीचर लोडेड कर चलता है उसकी तलाश किया पर आकर खत्म होती है ।

किया सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन आते हैंजिनमें से दो पेट्रोल इंजन है एक 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल जो 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में आता है और दूसरा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल जो सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 7 डुएल क्लच ट्रांसमिशन में आता है ।

कंपनी दोनों इंजंस पर 18.4 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज क्लेम करती है जो सिटीज और हाईवे पर वेरी कर सकता है डिपेंडिंग ऑन द वेरिएंट यू चूज तो इस तरह अगर क्लेम माइलेज मैं कंपेयर किया जाए तो यह कार VENUE से आगे है और इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और यह भीVENUE से ज्यादा है ।तो भाई क्लेम माइलेज के हिसाब से तो यह एसयूवी फोर्थ मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट एचपी बन जाती है ।

SPECIAL FEATURES

बात करें अगर इनकी विशेषताओं की तो इसमें आता है 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, सिंगल पेंशन रूफ ,वायरलेस फोन चार्ज ,ऑटो AC ,रेयर AC vents,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स बीच में मिल जाते हैं । इसके अगर बेस मॉडल की कीमत की बात करें तो यह सिर्फ 7.7 लाख  है ।

SUV CAR KIA SONET

NUMBER 3 RANKING VOLKSWAGENTAIGUN AND SKODA KUSHAQ (SUV CAR)

बर तीन पर है  VOLKSWAGEN TAIGUN AND SKODA KUSHAQ जो एक सिमिलर प्लेटफार्म पर डेवलप की गई है और दोनों के इंजन ऑलमोस्ट सिमिलर है कुछ मिनिमल चेंज उनके डिजाइन में देखने को मिल सकते हैं इन दोनों कार्स में दो पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स आते हैं.

एक 1 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन आता है मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन इन कार में मिल जाते हैं अब इनके 1 लीटर पेट्रोल वेरिएंट का क्लेम माइलेज 19.2 कम पर लीटर है जबकि 1.5 लीटर का क्लेम माइलेज 18.47 किलोमीटर है और एक एसयूवी कर में 19 किलोमीटर तक का माइलेज उसे स्पेशल बना देता है एकदम प्रीमियम एंड सैफ और मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट कर के मामले में इन दोनों कर सकते हैं ।

SPECIAL FEATURES

अगर बात करें इनकी विशेषताओं की तो इन दोनों कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,इलेक्ट्रिक मिरर एडजस्टमेंट एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले रिमोट सेंटर लॉकिंग ,फंक्शनल रूफ रेल्स, हैलोजन हेडलैंप्स with डीआरएलएस, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल ,10 इंच टच स्क्रीन दोनों कार्ड में मिल जाते हैं । 

TAIGUN की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 11.56 लाख रूपीस है और KUSHAQ की स्टार्टिंग एक्स शोरूम  11.59 लख रूपीस है।

SUV CAR ,VOLKSWAGEN TAIGUN AND SKODA KUSHAQ

NUMBER 2 RANKING MARUTI SUZUKI BREZZA(SUV CAR)

नंबर दो पर है MARUTI SUZUKI BREZZA जो मारुति की अब तक की वन एंड ओनली SUV है जिसने सेगमेंट में झंडे गाड़े थे और यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार में से एक है और इसके टॉप पर रहने का एक सबसे बड़ा रीजन है इसकी फ्यूल एफिशिएंसी ,सिर्फ ब्रेजा ही नहीं पूरी मारुति कंपनी का नाम इनकी कार की बढ़िया माइलेज की वजह से ही फेमस है अब ब्रेजा की बात करें तो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन इसमें आता है जो 103 एचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉक जनरेट करता है ।

जहां यह कार पहले पुराने वर्जन में 17 से 18 किलोमीटर पर लीटर का क्लेम माइलेज ऑफर करती थी वहीं अब यह फेस लिफ्ट आने के बाद 20 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज ऑफर करती है ,

भाई SUV सेगमेंट में इतना हाई माइलेज स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से ही पॉसिबल हो पाया है जो मारुति अभी अपनी सभी कार्स में लाने वाली है . 20 किलोमीटर पर लीटर का शॉकिंग माइलेज इसे सेकंड मोस्टफ्यूल एफिशिएंट बना देता है। 

SPECIAL FEATURES

बात करें अगर उनकी कुछ स्पेशल विशेषताओं की तो आप इसमें पाते हैं 328 लीटर का सॉल्यूशन बूट स्पेस से मिलता है और  9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टच स्क्रीन हेडर डिस्प्ले 360 डिग्री कैमरा कनेक्ट कर टेक एंबिएंट लाइटिंग 6 एयरबैग सनरूफ जैसे बढ़िया फीचर्स भी इसके टॉप वेरिएंट में मिल जाते हैं.

यह फीचर्स ओल्ड ब्रेजा में मिसिंग थेजो इसे इसके राइवल से बैक फुट लाकर खड़ा कर देते थे लेकिन अब इसे फीचर्सफुल बना दिया है लेकिन इसके टॉप वैरियंट के प्राइस इसके राइवल sonet ,venue and nexon से काफी ज्यादा अलग हैं जो कि इसका नेगेटिव पॉइंट बन सकता है.इसके बेस वेरिएंट की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लख रूपीस है।

SUV CAR BREZZA

NUMBER 1 RANKING MARUTI SUZUZI GRAND VITARA(SUV CAR)

नंबर एक पर है MARUTI SUZUZI GRAND VITARA दोस्तों ब्रेजा के बाद में एसयूवी सेगमेंट में ग्रांड विटारा मारुति की लिगसी को बहुत आगे लेकर जाने वाली है, ज्यादा माइलेज होना कार का एक ऐसा फीचर है जो हर कस्टमर अपनी कार में चाहता है और ग्रैंड विटारा इस फीचर में टॉप करती है इसमें सीएनजी के अलावा दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल है जिनमें से एक है 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा है 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन ,माइल्ड हाइब्रिड इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है वही स्ट्रांग हाइब्रिड ओनली ECVT के साथ आता है.

माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट का क्लेम माइलेज 20किलोमीटर पर लीटर का है जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट का क्लेम माइलेज 28 किलोमीटर पर लीटर है पर 28 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज एकदम इंपॉसिबल लगता है लेकिन ग्रैंड विटारा ने इसे पॉसिबल बनाया है और इसीलिए इंडिया में अब तक नंबर वन फ्यूल एफिशिएंट एचपी है । ए373 लीटर 

SPECIAL FEATURES 

अगर बात करी जाए इसके कुछ स्पेशल विशेषताओं की तो आप पाते हैं इसमें 373 लीटर का बड़ा बूट स्पेस 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ,पैनोरमिक सनरूफ ,एंबिएंट लाइटिंग ,वायरलेस फोन चार्ज, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, हेड्स अप डिस्प्ले ,6 एयरबैग जैसे अट्रैक्टिव फीचर्स इसमें देखने को मिल जाते हैं .अगर बात करें इसके बेस मॉडल की तो इसका बेस मॉडल 10.4 लख रुपए से शुरू है।

SUV CAR GRAND VITARA

see more :

Leave a Comment