अगले साल लॉन्च होने वाली 37 तक का माइलेज देने वाली 7 सीटर कार :Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024

अगले साल लॉन्च होने वाली 37 तक का माइलेज देने वाली 7 सीटर कार :Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024 ,देखो यह साल खत्म होने में सिर्फ एक ही महीना बचा हुआ है और इस साल बहुत सारी कंपनियों ने न्यू कार लॉन्च किया इंडिया में नई कारों को लांच किया है अगले साल मनी तो 2024 में बहुत सारी कंपनियां न्यू हाइब्रिड करें लॉन्च करने वाली है कुछ सेडान कार्य भी लॉन्च होने वाली है ।

आपको इंट्री लेवल हैचबैक कार भी देखने को भी मिल जाएगी और 7 सीटर को भी बहुत सारी कर कंपनियों की तरफ से इंडिया में लॉन्च किया जाना है आज के डेट में अगर देखा जाए तो सी SUV कारों की डिमांड काफी ज्यादा है उसके साथ ही आपको 7 सीटर कारों की भी डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगी।यह आर्टिकल अपकमिंग 7 सीटर कार के ऊपर है।

First number (Toyota Fortuner)(Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

पहले कार है Toyota की तरफ से जिसको इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इस कार का नाम है Fortuner।

अगले साल Toyota कंपनी अपनी नई जनरेशन Fortuner को इंडिया में लॉन्च करने वाली है और आपका में Toyota Fortuner के अंदर आपको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल जाएंगे सबसे ज्यादा इंट्रस्टिंग चीज इस कार के अंदर आपको एवरेज इंजन के ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसकी बदौलत आपको अच्छा खासा माइलेज देखने को मिल जाएगा आज की डेट में जिस भी इंजन के साथ Fortuner इंडिया में बिक रही है उसके साथ आपको काफी कम माइलेज देखने को मिल जाता है |

लेकिन हाइब्रिड इंजन के साथ आपको डेफिनेटली आपका माइलेज काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। रिसेंटली Toyota ने हाई क्रॉस को इंडिया में लॉन्च किया है, हाय क्रॉस के अंदर आपको हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलता है ।

उससे पहले हाई राइडर को लांच किया था जो की एक मिनी साइज suv कार है और उस कार के अंदर भी आपको स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा हालांकि हाइब्रिड इंजन कहते हैं तो माइलेज बढ़ जाता है।

वहां पर इलेक्ट्रिक मोटर का use किया जाता है इस वजह से बहुत सारी कार अच्छा खासा माइलेज दे देती है लेकिन एक चीज यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं अगर Toyota Fortuner के अंदर हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है तो उसे कैस में आपको माइलेज भी ज्यादा मिलने वाला है उसी के साथ आपको प्राइस भी थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिल जाएगी यानी इस कार की कीमत और भी ज्यादा पढ़ने वाली है ।

अभी फिलहाल के लिए आपको Fortuner का टॉप मॉडल खरीदना है तो उसके इसमें आपको 60 लाख ऑन रोड प्राइस के तौर पर देने पड़ेंगे और अगर Toyota कंपनी इसके टॉप मॉडल के अंदर हाइब्रिड ऑप्शन दे देती है तो उसे कैसे में इसकी कीमत 70 लाख के आसपास देखने को मिल जाएगी ।

अगर मैं चेंज की बात करूं तो यहां Toyota Fortuner के एक्सटर्नल में अपकमिंग चेंज डेफिनेटली देखने को मिल जाएंगे क्योंकि न्यू जनरेशन मॉडल इंडिया में लांच होने वाला है| हालांकि इसका फ्रंट का शीशा थोड़ा सा अलग रखा गया है, साइड की प्रोफाइल में भी  काफी ज्यादा बदलाव करें जा सकते हैं , रेयर के शीशे में भी आपको काफी ज्यादा चेंज देखने को मिल सकते हैं। एनी एक्सटर्नल में काफी ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव किया जा सकते हैं इसी तरह इंटरनल में भी काफी ज्यादा नए फीचर Toyota कंपनी ऑफर कर सकती है ।

आज की डेट में जो Toyota Fortuner इंडिया में बिक रही है उसके अंदर एक कमी आपको देखने को मिल जाएगी उसकी जो कीमत है उसकी कीमत है के हिसाब से उसका इंटीरियर आपको थोड़ा सा और डेटेड देखने को मिलता है शायद आने वाले समय में उसका इंटीरियर थोड़ा सा प्रीमियम हो सकता है इसको अगले साल के शुरुआत में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकते हैं और प्राइसिंग थोड़ा आपको ज्यादा देखने को मिल जाएगी।

Toyota Fortuner ( Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

Second number (FORCE GURKHA )(Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

अगली कार आती है Force की तरफ से जिसका नाम है gurkha का फाइव डोर मॉडल लेकिन आज की डेट में यह कंपनी gurkha को थ्री डोर मॉडल थ्री डोर के साथ इंडियन मार्केट में बेच रही है और यह कार इंडिया में कंप्लीट करती है Mahindra Thar  के साथ चिमनी के साथ लेकिन इसका सेल आपको काफी कम देखने को मिलता है उसके पीछे बहुत सारे रीजन है लेकिन इसके इंटीरियर में आपको काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाएगा। अगर आप इसके इंटीरियर के स्पेस को Thar  के इंटीरियर स्पेस के साथ कंपेयर करके देखते हैं तो तो आपको काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाएगी।

इसी तरह अपकमिंग 5 डॉल मॉडल के अंदर भी आपको अच्छा खासा स्पेस मिल जाती है शायद Force गुरखा के फाइव डोर वाले मॉडल के डाइमेंशन को बदल सकती है यानी उसकी लेंथ को इंक्रीस किया जा सकता है उसके वेट बढ़ाई जा सकती है इसके अलावा हाइट के अंदर आपको नॉर्मल सा बदलाव देखा जा सकता है।

एक्सटीरियर में बदलाव किए जा सकते हैं, इंटीरियर में बदलाव किए जा सकते हैं| हालांकि इंटीरियर आपको काफी अपडेटेड ही देखने को मिल जाएगा गोरखा का इस कार्य को सिर्फ ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया है, इस वजह से इसके इंटीरियर में Force कंपनी ने कुछ भी काम नहीं किया है| वहीं दूसरी तरफ Thar का इंटीरियर देखा जाए य इसके अलावा जिम्नी का इंटीरियर देखा जाए तो वह सब लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है, लेकिन यहां आपको gurkha का इंटीरियर्स नॉर्मल Thar जैसा देखने को मिलता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन के तौर पर आपको कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे इसके अंदर वही मर्सिडीज़ का इंजन मिलने वाला है जो कि आपको अच्छी खासी पावर आउटपुट प्रोड्यूस करके देगा यह कर अभी फिलहाल टेस्टिंग फेस में है अगले 1, 2 महीने के अंदर इसको रिवील किया जाएगा और इसके प्राइस अगले दो-तीन महीने के अंदर रिवील हो जाएंगे और इस कार की कीमत आपको 3 डॉट मॉडल के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिल जाएगी।

FORCE GURKHA (Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

Third number (Mahindra Thar)(Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

तीसरे नंबर पर है Mahindra की Thar फाइव डोर मॉडल और Thar का फाइव डोर वाला मॉडल भी बहुत जल्दी इंडिया में लांच होने वाला है या फिर आज के डेट पर आपको Thar  के अंदर सिर्फ तीन डोर का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसके डाइमेंशन 4 मी के अंदर देखने को मिल जाते हैं लेकिन जो अपकमिंग Thar  रहेगी जो की फाइव डोर के साथ आने वाली है उसके डाइमेंशन 4 मीटर के ऊपर होने वाले हैं और इसी वजह से फाइव डोर वाले मॉडल की कीमत आपको थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिल जाएगी ।

हालांकि इसके पीछे टैक्स वगैरा यह सब कुछ चीज आ जाती है जो भी कर को अंदर 4 मी ए जाती है उनके ऊपर काफी कम टैक्स लगता है और जानकर की लेंथ 4 मीटर के ऊपर जाती है उनके ऊपर गवर्नमेंट ज्यादा टैक्स चार्ज करती है तो इसी वजह से जो अपकमिंग Mahindra Thar  का फाइव डोर मॉडल है उसकी कीमत आपको Thar  के 3 डॉल मॉडल के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिल जाएगी तो यह सबसे बड़ा डिफरेंट आपको देखने को मिल जाएगा।

INTERNAL AND EXTERNAL FEATURES 

एक्सटीरियर में Mahindra कंपनी चेंजेज कर सकती है फ्रंट का शीशा थोड़ा अलग हो सकता है साइड के प्रोफाइल में भी कुछ बदलाव किए जा सकते  है ।इसके अलावा रियर के प्रोफाइल में एलईडी tail light को बदला जा सकता है या फिर कॉमेडी बदलाव किए जा सकते है ।

वही इंटीरियर की बात करे तो इसका इंटरनल बी एक्सपैंड हो चुका है अब आपको काफी बड़ा टचस्क्रीन इनपुट सिस्टम भी मिलने वाला है साथ ही मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आपको मिल जायेगा  फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल आपको दिया जायेगा और भी बहरीन फीचर आपको Mahindra Thar  की 5 डोर मॉडल के इंटीरियर में देखने को मिल जायेंगे।

जो Thar  फिलहाल इंडियन मार्केट में बिक रही है उसके मुकाबले अपकमिंग Thar  थोड़ी सी मॉडर्न और थोड़ी सी लक्जिरियस होने वाली ही । सिमिलरली उसके इंटरनल की अगर बात करे तो तो आपको अच्छी खासी स्पेस मिल जायेगी करंट Thar  के सेकंड रो के उपर आपको न के बराबर स्पेस देखने को मिलती है लेकिन अपकमिंग Thar  में सैयद Mahindra कंपनी उस प्रोब्लम को सॉल्व कर सकती है ।खेर यह सब चीजे हमको एक दो महीने में पता चल जायेगी फिलहाल यह कार भी टेस्टिंग फेस में है अगले साल के शुरुवात में ही Mahindra कमानी Thar  का 5 डोर मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है ।

MAHINDRA THAR (Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

FOURTH NUMBER (New Mahindra Bolero Neo plus 7 Seater)(Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

फोर्थ नंबर की कार Mahindra की तरफ से आती ही जो है Mahindra Bolero neo plus जो भी फिलहाल एक टेस्टिंग फेस में है।bolero सेगमेंट के अंदर न्यू प्लस इस थर्ड कार की एंट्री होने वाले है|

लेकिन ये कार इन दोनो कार के मुकाबले काफी ज्यादा अलग होने वाली है, इसके डाइमेंशन आपको थोड़े से बड़े देखने को मिल जायेंगे यह बड़ी रहने वाली जिसके इंटीरियर में थोड़ा एडवांस फीचर दिए जा सकते है  और इस कार की कीमत आपको थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिल जायेगी ।जिन लोगो को बोलेरो कार के अंदर कंफर्ट या ज्यादा फीचर चाहते हे वो लोग इस कार के लिए डेफिनेटली वेट कर सकते हैं बहुत सारी रिपोर्ट में यह क्लियरली मेंशन किया गया है कि Mahindra कंपनी इसमें Scorpio N वाला ही इंजन स्पेसिफिकेशन के सकती है जिसके तहत आपको अच्छी खासी पावर और आउटपुट मिल जायेगा और इस कर को इंडिया में जनवरी या फरवरी तक लांच किया जाएगा।

MAHINDRA BOLERO NEO PLUS (Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

FIFTH NUMBER (NEW HYUNDAI PALISADA )(Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

पांचवे नंबर पर आती है हुंडई की न्यू Palisada रोड 7 सीटर सुव कर होने वाली है और Scorpio ग्लोबल में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार के पर्सनली मुझे एक्सटर्नल लुक बहुत ही ज्यादा इंप्रेसिव लगता है।

यह फुल साइज SUV कर होने वाली है तो शायद इस कार की पोजीशन आपको Toyota Fortuner सेगमेंट के अंदर देखने को मिल जाएगी तो उसे हिसाब से इस कार की कीमत 40 लाख के ऊपर देखने को मिल जाएगी लेकिन 40 लाख के हिसाब से इस कार का इंटीरियर आपको Toyota Fortuner के मुकाबले कई गुना बेहतरीन देखने को मिल जाएगा।

टच स्क्रीन इनपुटमेंट सिस्टम ऑफर किया है फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया हुआ हे, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील आपको देखने को मिल जाएगा लेदर की सीट्स आपको मिलने वाले हैं पैनोरमिक सनरूफ भी इस कार के अंदर आपको ऑफर किया गया है जो की Fortuner से मिसिंग है। अपकमिंग Fortuner में Toyota कंपनी सनरूफ भी ऑफर कर सकती है।अगर बात करे Palasada के इंजन की बात करू तो इस कार के अंदर काफी पावरफुल इंजन का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा ।जो की Fortuner के मुकाबले कई गुना पावर आउटपुट प्रोड्यूस कर लेता है।

HYUNDAI PALISADA (Top 5 upcoming 7 seater car in india 2024)

see more :

Leave a Comment